Bollywood के सबसे कामयाब सिंगर उदित नारायण के बेटे Aditya Narayan आज अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग मंदिर में शादी करेंगे। अभी की कोरोना वायरस की महामारी के चलते उसकी गाइडलाइन का पालन करके सिर्फ 50 लोग ही इस शादी में शामिल होंगे।
आज 1 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर Aditya Narayan अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे है। आदित्य ने उसकी शादी दिसंबर में होगी ऐसा कहाँ था और आखिर वो समय आ गया।
आज इस दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है, उनकी तिलक सेरेमनी की फोटो सामने आयी थी और तुरंत वो सोशल मीडिया में छाई थी। इस फोटो में Aditya Narayan ने ब्लू कलर का कुर्ता पायजामा पहना और श्वेता ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था।
Aditya Narayan की शादी में होंगे 50 लोगों
इस महामारी की बीमारी के चलते दोनों की शादी एक प्राइवेट रखी गई है जिसमे चुनिंदा लोगों शामिल होंगे। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले नजर आ रहे है जिसके चलते वहां पे आप ज्यादा लोगो को आमंत्रित करने की अनुमति नहीं है। इस के चलते इस शादी में सिर्फ परिवार के साथ अंगत सदस्यों को ही न्योता दिया है।
आदित्य और श्वेता के सात फेरे होंगे मंदिर में
आदित्य ने इस शादी से पहले यह बताया था की वह श्वेता के साथ सात फेरे मंदिर में लेने वाले है और उसमे सिर्फ करीबी लोग ही शामिल होंगे। आदित्य अपनी शादी के समय श्वेता ने डिज़ाइन किये बहुत खाश कपडे पहनने वाले है। श्वेता एक एक्ट्रेस होने के साथ वो एक फैशन डिज़ाइनर भी है, पिछले कई सालों से वो Aditya Narayan के कपडे डिज़ाइन करती आयी है।
आदित्य और श्वेता : पिछले 10 सालो से हो रही है डेटिंग
आदित्य के एक इंटरव्यू के मुताबिक, श्वेता दे सबसे पहली मुलाकात “शापित” के सेट पर हुई थी। मुलाकात के दौरान हम दोनों को कुछ महसूस हुवा। बाद में आदित्य को श्वेता से प्यार हो गया और श्वेता का पीछा करना शुरू किया। आदित्य ने यह भी कहाँ श्वेता उसकी दोस्त बनाना चाहती है। साथ वो दोनों की उम्र भी एक समान थी और वो एक दूसरे को चाहने लगे थे, समझने लगे थे। और आज उन दोनों की शादी की शहनाई बजने वाली है।
ये भी पढ़े: बॉलीवुड के प्रख्यात रैपर बादशाह और उनकी पत्नी जैस्मिन के बिच बढ़ी दूरिया