अभी की यह कोरोना की महामारी कम हुयी नहीं उससे पहले Andhra Pradesh के गोदावरी जिले के एलुरु गांव में करीब 290 लोग के आसपास को यह रहस्यमय बीमारी ने अपने जकड़ में ले लिया। उन सभी लोगो को वहाँ की सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। इस बीमारी की चलते अभी तक 1 की मृत्यु भी हो चुकी है। इस में जिन लोगो का इलाज चल रहा है वो सब एलुरु के आस पास के विस्तार के लोग है। यह सरकारी अस्पताल में लोगों को सिर दर्द, चक्कर, उलटी और मिर्गी जैसी बीमारियाँ देखने को मिली है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, अब इन सभी मरीज़ों की तबियत स्थिर है और कुछ 7 लोगों को अच्छे इलाज के लिए विजयवाड़ा के अस्पताल लेजाया गया है।
Andhra Pradesh : 292 लोग रहस्यमय बीमारी का शिकार बने
इस जिले के Medical and health की टीम के मुताबिक, इस 292 लोगों मैसे 140 लोगों के आसपास को इलाज के बाद उनको घर जाने दिया है और बाकि लोगों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। इस बीमारी का अभी तक कुछ मालूम नहीं चला है की किस वजह से यह फैली है। यह बीमारी में लोगों को चककर आने के बाद बेहोश हो जाते है। इस बीमारी में विजयवाड़ा की अस्पताल में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है।
इस सभी मरीज़ों मैसे कई लोगों को कुछ मिनटों में राहत मिल गयी थी, लेकिन अच्छे इलाज के लिए 7 लोगो को विजयवाड़ा की सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। इस के चलते केंद्र से एक स्पेशल डॉक्टर की टीम एलुरु पोहोच गयी और सभी को घर घर जाकर उनकी राय और इन बीमारी का पता लगा रहे है। इस जिले के स्वास्थ्य प्रमुख कटमानेनी भास्कर भी इसका जायजा लेने पहोच चुके थे।
ये भी पढ़े: 85 वर्षीय बिट्टन देवी बेटों के बदले नरेंद्र मोदी को देना चाहती है अपनी 12 बीघा जमीन