Bollywood के प्रख्यात सिंगर Badshah की शादीशुदा जिंदगी में तिराड़ पड़ चुकी है। बादशाह और उनकी पत्नी Jasmin के बिच पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ता जा रहा है।
बादशाह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते है। क्या आपको पता है की बॉलीवुड के सिंगर और रैपर Badshah की जिंदगी में भोकाल मचा है। लेकिन कुछ लोगों से ये भी सुनने में मिलता है की वो भी एक दूसरे से अलग रह रहे है।
अभी देश में लॉकडाउन का समय चल रहा हे वहाँ पे जैस्मिन, बादशाह का घर छोड़कर वो पंजाब में ही दूसरे घर में रहने चली गयी हे। प्यार में डिग्री करने वालों का ये भी मानना हे की, पति-पत्नी में तो जगड़े चलते रहते हे वो जल्द ही सुलझ जायेंगे। साथ में ये भी कह रहे हे की हर शादीशुदा जिंदगी में कुछ न कुछ उतार – चढ़ाव तो आते ही रहते हे।
यह सब होने के बाद भी इसके बारे में बादशाह से कोई भी टिप्पणी नहीं सुनाई दी। इस बात को तो सभी जानते है की वो अपने अंगत जीवन की समस्या को कभी पब्लिक के सामने नहीं लाते है इसीलिए वो बहुत ही प्राइवेट इन्सान है। इस बारे में बादशाह के मुँह से यह न सुनना कोई आश्चर्य बात नहीं है।
Badshah का करियर
Badshah ने अपने करियर की शुरुआत “फूल इकवल’ नाम से शुरू किया, लेकिन उसके बाद में “बादशाह” किया। बादशाह ने 2006 में यो यो हनी सिंह के साथ गाने की शुरुआत की। भारतीय युवा में आपको बादशाह के fans की संख्या ज्यादा मिलेगी। रैप सॉन्ग का अभी के युवाओं में काफी क्रेज है। बादशाह ने अपना पहला हरियाणवी सॉन्ग 2012 में गया था और वो इतना हिट हो गया की उसको Bollywood 2016 की फिल्म कपूर एंड सन्स में लिया गया वो सॉन्ग का नाम “कर गयी चुल्ल” था।
उसके बाद बादशाह ने पीछे मुड़कर देखा नहीं और वो एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग देते गए। कई सारे Hit Movie में बादशाह के गाने आपको मिलेंगे। इसी वजह से वो अपने सक्सेस की सीडिया चढ़ता गया।
आपको हम बता दे, Badshah और Jasmin की जिंदगी में एक बेटी भी है जिसका नाम जेस्मी मासिह सिंह है। उनका जन्म 11 जनवरी 2017 में हुआ था। हम आशा करते हे की यह बात सिर्फ अफवाह ही निकले और उनकी इस शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलती रहे।
ये भी पढ़े: Tony Kakkar और Heli Daruwala का नया Laila सॉन्ग ने इंटरनेट पर मचाई धूम.