पुरे इंडिया का हाल का नंबर 1 शो India’s Best Dancer जो अपने आखरी पड़ाव के और चल रहा है। तब उसमे सब टीवी की लोकप्रिय सीरियल Taarak Mehta ka ooltah chashmah की पूरी टीम और साथ में असित मोदी भी इस डांस के सेट पर पहुंचे। यहाँ पे जेठलाल सहित सभी कलाकारों ने खूब धमाल किया।
India’s Best Dancer बापूजी ने किया मलाइका से डांस
इंडिया की बेस्ट सीरियल Taarak Mehta ka ooltah chashmah को हम सब जानते ही है। वो हाल ही में India’s Best Dancer के सेट पर पहुचे। यहाँ पे जेठालाल ने तो छोड़ो बापूजी ने भी मलाइका को देख के ठुमके मारे थे। इस शो में जेठालाल के साथ बबिता जी भी आयी थी और हम सब जानते है की जेठालाल को बबिता कितनी पसंद है फिर भी वो इस शो में बबिता जी को छोड़कर मलाइका के साथ ठुमके मारने चले गए थे।
हाल ही में इस शो की पॉपुलारिटी को देखकर सोनी टीवी वालो ने Taarak Mehta ka ooltah chashmah की पूरी टीम को यहाँ पे आमंत्रित किया था। इस शो की बहुत सारी फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जिसमे तारक महेता, अंजली भाभी, असित मोदी, पूरी टप्पू सेना, बबिता जी, अय्यर, सोढ़ी, चम्पक चाचा, डॉक्टर हाथी और पूरी महिला मंडल के साथ हम सबके फवोरिट जेठालाल भी पहुँचे। इसमें डॉक्टर हाथी ने मलाइका के साथ जो डांस किया है उससे सब लोग हैरान हो गए। क्या आपको पता है तारक मेहता के कलाकार आपको हँसाने के लिए कितने रुपये लेते है.
इस शो के सारे जज भी एइसा शमा बंधा की सबको मजा ही आ गया। उसके उपरांत इसमें पूरी महिला मंडल ने लुइस टेरेंस के साथ भी डांस किया। जब एक साइड India’s Best Dancerऔर एक साइड टप्पू सेना का नॉक आउट राउंड हुवा तब गोली ने ऐसा डांस किया की सब अपनी हसी नहीं रुक पाए। इस शो की कंटेस्ट रुतुजा जुनारकर ने दयाबेन जैसा डांस और एक्टिंग किया तो असित मोदी ने हसी मजाक में उसे Taarak Mehta ka ooltah chashmah show ज्वाइन करने का ऑफर दे दिया।