लोग अभी ऑफलाइन दोस्त बनाने के बदले ऑनलाइन दोस्त बनाना ज्यादा पसंद कर रहे है इसके चलते मार्केट में Social Media ने जोर पकड़ा है। अभी बहुत सारी ऐसी Application आ चुकी है जिससे लोग ऑनलाइन एक दूसरे के साथ जुड़ने लगे है , ऐसी ही एक एप्लीकेशन का नाम है Instagram जो अभी सभी को इसके बारे में मालूम होगा। सबसे पहले में बतादू की सोशल मीडिया का काम था लोगो तक जानकारी पहुचना लेकिन अभी के समय को देखकर ऐसा लगता है की सोशल मीडिया घर घर पहोच रहा हे जिसके कारण इसका इस्तमाल करने का तरीका भी बदल गया है।
अभी के समय में लोग इसका उपयोग जैसे की वर्क रिपोर्ट, लोगों से बात, ऑडियो कॉलिंग, Video Calling, ब्रांड का प्रचार, मार्केटिंग और Advertisement से पैसे कामके कर रहे है। तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे की आप भी Instagram se paise kaise kamaye उसके बारे बताएंगे तो आप इसको अंत तक जरूर पढ़ना।
Instagram क्या है?
इस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे आप अपनी Photos और Videos डालकर लोगों से जुड़ सकते हो और उसकी प्रतिकिया ले सकते हो। सभी सोशल मीडिया पलटफोर्म जैसे की Facebook, WhatsApp सब एक जैसे ही है लेकिन सबको अपनी कुछ खास बातो और खास Features की वजह से अलग लुक मिलता है।
इंस्टाग्राम एक Android Application है जिसे आप स्मार्टफोन में चला सकते हो और उसे आप Play Store से भी Free में डाउनलोड कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को 2010 में लॉन्च किया गया था।
इंस्टाग्राम के माध्यम से आप बाकी के सोशल मीडिया में अपने Followers भी बढ़ा सकते हो और दूसरी कई प्रकार की सेवाओं भी देता है।
Instagram की पूरी जानकारी
अभी इंस्टाग्राम के 10 साल पुरे कर लिए है लेकिन उसने अभी पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, लोगों में काफी ज्यादा Popular भी है। इंस्टाग्राम का ज्यादा इस्तेमाल तो Photos और Videos शेयर करने में ही होता है।
इस 10 साल के सफर में इंस्टाग्राम पे रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग आज के समय में Active रहते है। आप प्ले स्टोर में देख सकते है की अभी तक 500 मिलियन लोगों ने इंस्टाग्राम को डाउनलोड किया है। तो हम ने आपको इंस्टाग्राम के बारे में विस्तार से बताया लेकिन अभी हम आपको यह भी बताएँगे की Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हो।
Instagram के फाउंडर को है?
इंस्टाग्राम के संस्थापक का नाम Kevin Systrom है। साल 2010 के Kevin ने इंस्टाग्राम की शरुवात की थी। Facebook ने साल 2012 में Kevin Systrom से 1 बिलियन डॉलर देकर इंस्टाग्राम को खरीद लिया था।
ये भी पढ़े:
- Google से पैसे कैसे कमाए
- PayTM से पैसे कैसे कमाए
2020 में Instagram से पैसे कैसे कमाए
हम आज आपको Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है उसकी पूरी जानकारी देंगे जिसके जरिये आप भी आसानी से पैसे कमा सको वो भी घर बैठे। तो आप निचे दिए गए जरियो से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो।
1. आप किसी की Brand को Sponsor करके
आज के समय में दुनियाभर के लोग अपने बिज़नेस के Branding करने में ज्यादा खर्च कर रहे है। लोग अपने Branding के लिए सभी प्रकार के सोशल मीडिया में Advertisement देते है। तो आप भी ऐसे बिज़नेस की Product का ब्रांडिंग करके पैसे कमा सकते हो, लेकिन उसके लिए आपके पास ज्यादा Followers होना जरुरी है।
आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट का Photos और Video अपने अकाउंट में शेयर करना हे जिसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है। आपके पास जितना ज्यादा Followers होगा उतना ही ज्यादा पैसे कमाने के मौके मिल सकते हे।
2. Affiliate Marketing करके
अगर आप Online Shopping जैसे Website से जुड़े हो तो आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हो। आप E commerce की बड़ी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर उसके प्रोडक्ट की लिंक को अपने अकाउंट में Promote कर सकते हो।
अगर कोई आपके दिए लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उस का Commission आपको मिलता है, लेकिन सभी प्रोडक्ट का हर कंपनी के द्वारा commission अगल अलग होता है। तो इस आसान तरीके से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।
3. अपना Product बेच कर
इस माध्यम में आप अपनी खुद की प्रोडक्ट भी बेच सकते हो। आपको अपने प्रोडक्ट के अच्छे Photo के साथ उसका पूरा Description लिखना होगा जिससे लोग उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी हासिल कर सके। आपको अपने प्रोडक्ट की नयी नयी फोटो के साथ आपकी प्रोडक्ट के Review भी देखकर प्रोडक्ट की Sell भी बढ़ोतरी कर सकते हो।
आपको इसमें ज्यादा Active रहना होगा क्युकी जब भी कोई Customer का मेसेज आएगा तो आपको उसका Reply अच्छी तरह से देना है जिससे आपके Followers की संख्या और बढ़ेगी।
4. Photos को बेच कर
बहुत से लोगों को Photography करने का जनून होता है और आप इसी जनून से Photos बेचके अच्छे पैसे कमा सकते हो। अगर आपको भी अलग जगहों पे घूमने का शोख है तो आप भी अच्छी तस्वीर खींच कर उसके इस प्लेटफार्म में बेच सकते हो।
आपको सिर्फ अच्छे अच्छे Photos का Collection बनाके उसको Instagram पे शेयर करना है। लेकिन आपको हर फोटो के ऊपर Watermark के साथ अपना Contact details भी देना है। अभी के समय में लोगो को कुछ ना कुछ काम के लिए Photos की जरूरत होती है, तो वो लोग आपकी Profile को देखकर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। तो आप इसी तरह photos को बेच के भी पैसे कमा सकते हो।
में आशा करता हु की मेने जो जानकारी आपको प्रदान की है Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हो, उससे आप संतुष्ट होंगे तो आप Instagram और कई सारे सोशल मीडिया का यूज़ करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हो।
तो आज हमने आपको इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकता हो उसको पूरा विस्तार से बताया है। यदि आपको यह post पसंद आयी हो तो कृपया आप इसे Social Media जैसे की Facebook, Twitter और बहुत सारे प्लेटफार्म पर शेयर करें।