जब जब हमें कोई हसता है तुरंत हमें कॉमेडी के दिग्गज Kapil Sharma की याद आ जाती है। कपिल शर्मा को चाहने वाले सिर्फ भारत में नहीं पूरी दुनिया में आपको मिलेंगे। इस Comedy King के सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स की बात करे तो दुनियाभर से करोड़ो फैंस उनको Follow करते है।
Kapil Sharma का फर्स्ट शो
Kapil Sharma ने सबसे पहले कॉमेडी की शरुवात साल 2006 में Hasde Hasande Ravo से की थी, और कपिल शर्मा इस शो के विजेता भी बने थे। इस शो से सिर्फ वो पंजाब में ही लोकप्रियता पाए। उसके बाद कपिल शर्मा ने दुबारा साल 2007 में “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के तीसरे सीजन में हिस्सा लिया था। यह शो उसके लिए बहुत शानदार रहा, क्यों की वो इस शो के विनर भी बने और पुरे भारत से उनको चाहने वाले मिले जिससे उनके Followers बढ़ना शुरू हुए।
जब शरुवात में कपिल शर्मा का Look देखे तो वो बहुत ही सिम्पल नजर आते थे। उसमे आपको कोई चमक, ना कोई स्टाइल और ना कोई ड्रेस सेन्स देखने को मिलती थी। अभी के समय में बात करे तो Kapil Sharma का रंग पहले से कही बेहतर नजर आता है और पहले से ज्यादा फिट भी लग रहे है।
Kapil Sharma का स्ट्रगल
कपिल शर्मा ने अपने करियर के शरुवात थिएटर से की और उनको स्ट्रगल भी ज्यादा करना पड़ा इसी लिए साथ में PCO की नौकरी भी की। शरूवाती दिनों में उनको एक शो के 300 रूपये मिलते थे। कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी के 10 साल संघर्ष में बिताये और उसी दौरान उनके पिता का निधन हो, और पुरे परिवार की ज़िम्मेदारी उनके कंधो पर आ गयी। इसी दौरान उन्हीं ने ठान लिया की वो अपना करियर Stand Up Comedy में बनाएँगे।
कम किया अपना वजन
अगर आप कपिल शर्मा की 13 साल पहले की और आज के समय की तस्वीर देखे तो आपको साफ नजर आएगा की कितना बदल गए है। इस कोरोना काल में Lock Down के चलते Kapil Sharma ने 11 किलो वजन कम किया। कपिल शर्मा ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है, जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है। कपिल शर्मा अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा सजाक रहते है।अभी के समय में Kapil Sharma की कमाई Bollywood के अच्छे अच्छे actor से भी ज्यादा है।
ये भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के कलाकार की salary 2020