आज 14 दिसंबर 2020 यानी सोमवार को इस साल 2020 का आख़िरी सूर्य ग्रहण होगा। इस Solar Eclipse को दुनिया के काफी हिस्सों में देखने को मिलेगा। इस साल का आख़िरी सूर्य ग्रहण आपको भारत में देखने को नहीं मिलेगा। इसको दक्षिण अमेरिका में चिली और अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों के साथ अंटार्कटिका से देखा जा सकेगा। इस Solar Eclipse को पूरी दुनिया में दिखाने के लिए NASA पूरी तैयारी कर रहा है। NASA इस सूर्य ग्रहण को YouTube पर Live Streaming करेगी।
जब साल का आख़िरी सूर्य ग्रहण शुरू होगा तभी इंडिया में सूर्यास्त हो चुका होगा और शाम के 7:03 बजे होंगे। इस बार का सूर्य ग्रहण देर रात यानी 12:23 बजे तक रहेगा, जबकि कई देशो में तारीख बदलकर 15 दिसंबर हो चुकी होंगी। यह Solar Eclipse 9:43 बजे अपनी चरम सीमा पर होगा जब चाँद सूरज को पूरा ढक लेगा, जिससे सूरज की रौशनी धरती पर नयी आएगी।
Solar Eclipse 2020: कहाँ से देखा जायेगा यह सूर्यग्रहण
अगर मौसम ने साथ दिया तो उस साल 2020 का आख़िरी सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका के चिली और अर्जेंटीना से साफ देखने को मिलेगा। प्रशांत महासागर और अंटार्कटिका से कुछ आंशिक रूप से देखने को मिल सकता है। यह Solar Eclipse 2020 को साओ पाउलो (ब्राजील), सैंटियागो (चिली), मोंटेवीडियो (उरुग्वे), लीमा (पेरू), और ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) असुनसियन (पैराग्वे) से अच्छी तरह देखा जा सकेगा।
Solar Eclipse 2020: सूर्यग्रहण का होगा लाइव स्ट्रीमिंग
इस साल का आख़िरी सूर्य ग्रहण समय की समस्या के कारण इंडिया में देखने हो नहीं मिलेगा, लेकिन NASA अपने ऑफिसियल YouTube चैनल से इसका सीधा प्रसारण करने वाली है। इस Live Streaming में ऑडियो की भाषा स्पेनिश में होगी। जहाँ पर यह Solar Eclipse 2020 को आँखो से नहीं देख पाएंगे वहां पर नासा के यूट्यूब चैनल से देख सकते है साथ में उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी देख सकते हो।
🌎🌒☀️
A total solar eclipse will pass over Chile and Argentina on Dec. 14 — meaning that the Moon will line up just right between the Sun and Earth, casting its shadow on Earth’s surface. Learn how you can catch it, no matter where in the world you are: https://t.co/WlAEVmA4tB pic.twitter.com/p4t4ZggcwO
— NASA (@NASA) December 13, 2020
हम सबको पता है, जब भ्रमण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बिच आता है और धरती पर सूर्य की रौशनी को आने से रोकता है। एक सलाह के तोर पर, सूर्य ग्रहण को कभी डायरेक्ट अपनी आँखों से न देखे, जिससे आपको समस्या आ सकती है। आप हमेशा सुरक्षात्मक चश्मे और आदि का इस्तेमाल करे।
इसे भी पढ़े: साल 2020 में सबसे ज्यादा गूगल पे सर्च हुये मिर्जापुर और बिग बॉस