भारत के सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली नागरिक Mukesh Ambani है, और साथ में वो Asia में भी सबसे अमीर की यादी में पहले पायदान पर है। मुकेश अंबानी ने अपने बिज़नेस लाइफ से दूर होकर अपनी फॅमिली की साथ वो सितंबर की शरुवात में बर्गस्ट्रॉक रिसोर्ट में अपना समय बिताया था। अभी की कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। इस समय पर अर्थवयवस्था को पटरी पर लाने के लिए Mukesh Ambani ने Reliance के डिजिटल स्टेक दुनिया के प्रमुख कंपनियों के साथ सौदे किये। इस सौदे से मुकेश अंबानी की Income में और इजाफा हुवा और वो एशिया के सबसे अमीर आदमी है। मुकेश अंबानी की संपत्ति एशिया के दूसरे सबसे अमीर Zhong Shanshan से भी दोगुनी हो चुकी है, मतलब उनके आस पास कोई नहीं है।
मुकेश अंबानी अपनी रिफाइनरी की कुछ क्षेत्रों को टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में बदल रहे है। इस नए ढांचे में अभी उनके साथ उनकी फॅमिली भी सहकर दे रही है, जिसमे जुड़वाँ ईशा और आकाश के साथ अभी उनके छोटे भाई अनंत को भी इस क्षेत्रों की लिए उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार किया जा रहा है। America की टॉप कॉलेज में स्नातक होके वें सब अभी अपने फॅमिली बिज़नेस की ज़िम्मेदारी उठा रहे है। अभी पिछले कुछ सालो को देखते हुए, अंबानी का प्रभाव और बढ़ा है साथ में वो एशिया की आर्थिक अवस्था में भी महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहे है।
Reliance करीब 2 लाख कर्मचारियों वाली कंपनी है, और उसका वार्षिक टर्नओवर तकरीबन 90 बिलियन डॉलर के आसपास है। अंबानी परिवार अभी एशिया के दूसरे सबसे अमीर, चाइना के Zhong Shanshan के मुकाबले दोगुना अमीर है।
जब Dhirubhai Ambani की बिना किसी वसीयत बनाए 2002 में मृत्यु हो गई थी। यह बात से उनके दोनों बेटों यनि Mukesh Ambani और Anil Ambani के बिच संपत्ति को लेकर जगड़े शरू हो गए थे। उसके चलते इन दोनों की माँ और धीरूभाई की पत्नी Kokilaben Ambani ने 2005 में हस्तक्षेप करके संपत्ति का बटवारा कर दिया था। इस से मुकेश को पेट्रोकेमिकल और तेल शोधन का बिज़नेस मिला और अनिल को फाइनेंस, बिजली, Infrastructure और Telecom का बिज़नेस मिला था।