उत्तर प्रदेश हमेशा से कुछ अलग बातों के साथ पुरे भारत में उभर आता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिस से सब हैरान रह गए है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली 85 साल की बुजुर्ग महिला ने तय किया है की वो अपनी सारी जमीन को PM Modi के नाम करना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बिट्टन देवी अपनी खुद की जमीन उनके नाम करना चाहती है, ये सुनकर वहाँ पे मौजूद वकील भी हैरान रह गए। सब लोगो ने उनको समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो किसी की सुनने के लिए राजी ही नहीं है।
PM Modi की जमकर की तारीफ
मैनपुरी की किशनी इलाके के छोटे गांव में रहने वाली यह बिट्टन देवी को मोदी सरकार की सभी योजना से वो इतनी खुश हुये और PM Modi की बहुत तारीफ की। बिट्टन देवी के मुताबिक, उनको सरकारी पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है जिससे उसका गुजरा हो जाता है। बिट्टन देवी के परिवार में उनके दो बेटे है और दोनों की शादी भी हो चुकी है लेकिन कोई उसका ख्याल नहीं रख रहा। यह सब के कारण और नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर वो अपनी सारी 12 बीधा जमीन PM Modi को देना चाहती है।
बिट्टन देवी केंद्र की योजना से बहुत खुश
वो नरेंद्र मोदी के कार्यो से इतनी प्रभावित हो रही बिट्टन देवी के मुताबिक, इनको इस कोरोना की महामारी में केंद्र की और से जो मुफ्त खाध सामग्री मिली है और साथ में ओलावृष्टि के दौरान हुये फसलों की नुकसान के बदले उनको सरकार से लाभ भी मिला। तद उपरांत उनको किसान सम्मान निधि योजना से भी मदद मिल रही है। यह सब योजनाएँ और प्रधानमंत्री मोदी के कार्य से खुश होकर उन्होंने यह फैसला लिया की वो सारी जमीन उनके नाम करेगी।
परिवार उनको समझाने में जुटा
यह सब सुनकर उनके बेटे उनको मनाने के लिए जुट गए है। बिट्टन देवी ने कहाँ था उनका परिवार उसका ख्याल नहीं रख रहा है इसी लिए वो अपनी मांग से अड़ी रही है। उनके बेटों ने SDM से मिलकर उनके माँ के बारे में कहाँ की उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वो इसी तरह की बातें किया करती है। SDM को यह भी कह दिया है की वो इस जमीन को लेकर किसी तरह का फैसला ना करे।