साउथ इंडिया के भगवान समान और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार Rajinikanth का आज 70वा जन्मदिन है। रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को दक्षिण भारत के बेंगलुरु में हुवा था। रजनीकांत पहले से ही इतने मशहूर नहीं थे, उन्हों ने अपने मुकाम को खुद बनाया है। उनके जीवन की संघर्ष भरी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो लोग किसी ना किसी कारण से मेहनत करने में पीछे हट जाते है।
Bollywood में Rajinikanth ने कई सारी सुपर हिट फिल्म देकर लोगों में अपनी पहचान बनाई है जिसमें, मेरी अदालत, भगवान दादा, असली नकली, खून का कर्ज, अँधा कानून, इंसानियत का देवता, जान जॉनी जनार्दन, दोस्ती दुश्मनी, इंसाफ कौन करेगा, हम, क्रांतिकारी और चालबाज जैसे हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को खुश कर दिया है।
Rajinikanth ने कुली से लेकर सुथार तक का किया काम
रजनीकांत का जन्म एक गरीब परिवार में हुवा और उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ पेशे से हवालदार थे। उनके परिवार की बात करे तो वो 6 लोग थे जिसमे 4 भाई-बहन और माता-पिता थे। Rajinikath अपने परिवार में सबसे छोटे थे। रजनीकांत के माता जीजाबाई की मृत्यु के बाद उनका परिवार बिखर गया तब सबसे पहले उन्हों ने कुली का काम शुरू किया। बाद में थोड़े और पैसे कमाने के लिए उन्हों ने सुथार का काम किया। लम्बे समय के बाद रजनीकांत ने BTS (बेंगलुरु परिवहन सेवा) में बस कंडक्टर की नौकरी की। आज उनके इस जन्मदिन के अवसर पर नरेंद्र मोदी ने Twitter के जरिये दी बधाई।
Dear @rajinikanth Ji, wishing you a Happy Birthday! May you lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
ऐसे बने Actor
फ़िल्मी दुनिया और उनके चाहने वाले आज भी उनको रजनीकांत के नाम से ही जानते है, लेकिन उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। Rajinikanth को काम के साथ अभिनय का भी शोख था तो उन्हों ने साल 1973 में मद्रास फिल्म संस्थान में भर्ती हुए और अभिनय में डिप्लोमा किया।
ये भी पढ़े: जेठालाल ने छोड़ा बबिता जी को और किया मलाइका से डांस
Rajinikanth को इन पुरस्कारों से नवाजा
इंडिया का नामाँकित पुरस्कारों मेसे एक पद्म भूषण से साल 2000 में रजनीकांत को सम्मानित किया गया। फ़िल्मी जगत में हिट फिल्म देने के बदले साल 2014 में 6 तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स नवाजा गया जिसमे 4 अवार्ड उनको बेस्ट अभिनेता और 2 स्पेशल अवार्ड मिले थे। साल 2014 के 45 वें International Film Festival of India में Rajinikanth को सेंटेनरी अवार्ड फॉर पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर से नवाजा गया।
रजनीकांत है आलीशान घर के मालिक
Rajinikanth का घर चेन्नई में स्थित है लेकिन वो किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है। घर के अंदर का माहौल और उनकी बनावट किसी महल से कम नहीं है। उनके घर की कीमत करोड़ो में है, इसके साथ उनके पास पुणे में भी एक आलीशान घर है।
रजनीकांत को महंगी कारों का शौक
अगर हम उनकी कारों की बात करे तो उनके पास 47 करोड़ रूपये की सिर्फ गाड़ियाँ है, जिसमे 2.8 करोड़ की मर्सिडीस जी वेगन, 5 करोड़ की रोल्स रॉयल घोस्ट, 16.5 करोड़ कीमत वाली रोल्स रॉयल फेंटम और 22.5 करोड़ की मेड लेमोजीन है।
Rajinikanth Wife : लता रंगाचारी से की शादी
लता रंगाचारी की उम्र रजनीकांत से 8 साल छोटी है। इन दोनों की पहली मुलाकात जब लता अपनी कॉलेज लाइफ में मैगज़ीन के लिए रजनीकांत का Interview लेने गई। यह मुलाकात में ही रजनी सर अपना दिल लता को दे बैठे उसके चलते साल 1981 में दोनों ने शादी कर ली। उनके बच्चों की बात करे तो उनको दो बेतिया है जिसके नाम सौंदर्या और ऐश्वर्या है।
ये भी पढ़े: 13 सालों में कितने बदले कपिल शर्मा, फैंस को भी पसंद आया नया लुक