Shreesanth comeback : सात सालों का Cricket वनवास पूरा वाले भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे। इस गेंदबाज की गेंदबाजी आप KCA में देखने को मिलेगी।
हम सब जानते है की अभी लोग बेनामी पैसा कमाने किसी भी हद तक जा सकते है ऐसे में क्रिकेटर लोग मैच की फिक्सिंग करके पैसे कमाते है। वैसे ही Shreesanth को इस आरोप के लिए सात साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा हे। लेकिन उसकी यह प्रतीक्षा अभी कुछ दिनों में दूर होने वाली है।
केरल क्रिकेट संघ (KCA) द्वारा कुछ दिनों में एक T20 टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है, और उसके आपको Shreesanth गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। IPL की टूर्नामेंट अभी हाल ही में खत्म हुई है लेकिन श्रीसंत ने 7 साल पहले इसी टूर्नामेंट में फिक्सिंग की थी। इसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने उसके ऊपर 7 सालों का प्रतिबंध लगा दिया था।
KCA द्वारा श्रीसंत को अलप्पुझा में होने वाले T20 मुकाबले में जगह मिली है। श्रीसंत का ये प्रतिबंध इस साल के सितंबर में खत्म हो चुका है। KCA के अधिकारी के मुताबिक, Shreesanth को टाइगर्स टीम में जगह मिली है। KCA में टाइगर्स टीम की कप्तानी केरल टीम के कप्तान Sachin Baby करने वाले हे।
ये भी पढ़े: क्या विराट 2021 के बर्थडे तक सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
KCA में कितनी टीम लेगी हिस्सा
KCA की यह पहली President Cup T20 टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के लिए उसकी समिति ने छह टीमों को हिस्सा लेने की अनुमति दी है।
KCA में कई दिग्गज खिलाड़ी के साथ Shreesanth लेंगे हिस्सा
केसीए ने बताया की इस टूर्नामेंट में श्रीसंत और सचिन बेबी के आलावा और बासिल थम्पी, Rohan prem, मिधुन एस और राज्यों के अन्य खिलाडी में इसमें आपको देखने मिल सकते हे। इस 37 वर्षीय गेंदबाज श्रीसंत का प्रतिबंध सितम्बर माह में ही ख़त्म हो चूका है, और उसने पहले भी कहाँ था की वः घरेलु क्रिकेट खेलना चालू ही रखेंगे।
इस टूर्नामेंट का आयोजन अलप्पुझा में 17 December से 3 January तक है। साथ ही में इस प्रतियोगिता में Covid-19 के सभी नियमों का पालन किया जायेगा।