छोटे पड़दे का लोकप्रिय सीरियल Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के कलाकारों ने पुरे भारत में अपनी अलग ही छबि बनहि है. दयाबेन, जेठालाल, बबिता और टपू, इस सीरियल का सभी कलाकारों से आप परिचित तो होंगे ही. लेकिन गोकुलधाम के एकमव्य सेक्रेटरी आत्माराम की बेटी सोनू की रियल लाइफ कैसी है वो मालूम है की नहीं. लोग हमेशा टप्पू सेना के बारेमे जाननेके लिए आतुर होते है तो चलिए आज सोनू की रियल लाइफ के बारेमे जानिए.
Taarak Mehta की सोनू रियल लाइफ में है बहुत ही स्टाइलिश
आपको बतादे की तारक महेता में भिड़े की पुत्री सोनी का किरदार आज की युवा अभिनेत्री पलक सिघवानी निभा रही है. सोनू टप्पू सेना की लेडी सिंघम है. सोनू के एक्टिंग से सब को हँसाने है लेकिन ये सीधी दिखने वाली सोनू रियल लाइफ में है स्टाइलिश. पलक अपने सोशल मीडिया में अपनी नयी नयी फोटो और वीडियो शेयर करती है जिससे चाहको खूब खुश होते है.
पलक के फोटो और वीडियो पर फोल्लोवेर्स अपनी कमेंट लिखने से थकते नहीं है. हम सब जानते है की पलक 2 साल से ही ये सीरियल से जुडी हुवी है. इस सीरियल के डायरेक्टर असित मोदी पलक को इस पात्र के लिए चुना था. पलक से पहले निधि भानुशाली सोनू की भूमिका निभा रही थी. निधि ने एक सीरियल को 2012 से आयी थी और उसको अपने शिक्षण के लिए ये सीरियल 2019 में अलविदा कहना पड़ा. निधि से पहले जिल मेहता इस शो में सोनू की भूमिका निभा रही थी. अगर आपको Taarak Mehta के कलाकार एक एपिसोड की कितनी salary लेते है वो नहीं मालूम तो अभी जाकर देखिये.
पलक ने इस सीरियल से पहले एक वेब सीरीज और बहुत सरे कमर्शियल सीरियल में देखि गयी है.
हम सब जानते है की पलक सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहती है और वो अपने फोटो और वीडियो को शेयर करके अपने चाहको का दिल जीती है. उसके कारण कोई बार उसके फोटो वो सब वायरल होते है और लोगो उसके फोटो की मिम्स बनाकर बी वायरल करते है. उसके कारण पलक बहुत गुस्से होती है और उसने ये भी कहा था की “में तुम सबको चेतावनी दे रही हु की मेरे फोटो का उपयोग रोको, मेरे फोटो का फ़ोटोशॉप मत करो और मेरे विषय में कोई अभद्र लिखो मत. उस दुनिया में पहले से बहुत कुछ चल रहा है, तो मेरे फोटो का यूज़ करके नफरत मत फेलावो.