बस अभी साल 2020 ख़त्म होने में कुछ दिन ही बचे हे, साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च हुये कंटेंट ( Google Search Trends ) की लिस्ट गूगल ने जारी की है।
Top Google Searched Web series and TV Show : साल 2020 सबके लिए बहुत मुश्किल भरा रहा है, लेकिन इस मुश्किल समय में हमको वेब सीरिज़ और टीवी शो ने जिन्दा रखा है। इस कोरोना की महामारी के चलते सब सिनेमाघरों और पर्यटन स्थल बंध थे इसी लिए लोगों अपने इस खाली समय में काफी मनोरंजन के नज़दीक आगये थे। ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुये वेब सीरीज और टीवी शो काफी चर्चा में रहे और उनको देखने वालो की संख्या और बढ़ने लगी।
गूगल हाल ही में 2020 की टॉप सर्च टॉपिक की लिस्ट जारी की है, जिसमे कुछ जानेमाने वेब सीरिज़ और टीवी शो के नाम सामने आये है। इस्ते चलते इस बार वेब सीरीज ने बाजी मार ली है। इस बार टॉप हिंदी कंटेंट में वेब सीरिज़ जैसे की Mirjapur 1, पाताल लॉक, मिर्जापुर 2 के साथ Big Boss की 14 वी टीवी सीरिज़ ने अपनी जगा बना ली है।
ये भी पढ़े: 13 सालों में कितने बदले कपिल शर्मा, फैंस को भी पसंद आया नया लुक
Google Search Trends Top TV Shows and Web Series in 2020
अगर गूगल ने जो लिस्ट जारी की है उसके ऊपर एक नजर डालें तो उसके टॉप 5 कुछ इस प्रकार है,
- मनी हेस्ट
- Scam 1992: The Harshad Mehta Story
- Big Boss 14
- मिर्जापुर 2
- पाताल लॉक
इसके अलावा नंबर 6 पे ” सेक्स एजुकेशन “, नंबर 7 पे ” ब्रेथ : इन टू द शैडो ” और नंबर 8 पे डार्क ने अपनी जगह बनाई है।
Overall Top Searches on Google 2020 in India : साल 2020 इंडिया में ट्रेंड पर रहने वाले टॉपिक
इस कोरोना काल में कई Bollywood मूवीज भी ऑनलाइन देखि गई है और ज्यादा चर्चा में भी रही है। इस मूवी के लिस्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ” Dil Bechara ” नंबर 1 पर रही है। यह दिगवंत अभिनेता खुद भी 14 जून को आत्महत्या करने के बाद सबसे ज्यादा सर्च हुए मशहूर हस्तियों में से एक रहे है।
ये भी पढ़े: कुली नंबर 1 मूवी का ट्रेलर हुवा रिलीज, लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है