IND vs AUS का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी भारतीय टीम। इस मैच में एक और महान रिकॉर्ड टूटने जा रहा है जो Sachin Tendulkar के नाम है।
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच वनडे सीरीज का आखरी मुकाबला खेला जा रहा है वो भी कैनबरा में। यह वनडे में सभी की नजर भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli के ऊपर टिकी होगी। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले दो वनडे में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में सबकी नजर आकड़ो पर रहेगी जो भारतीय फैन्स को आकर्षित करेंगे। विराट कोहली को यह खास रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 23 रनों की जरुरत थी और यह रिकॉर्ड और किसी का नहीं बलिकी भारतीय टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है।
IND vs AUS : Virat Kohli vs Sachin Tendulkar
ऑस्ट्रेलिया के मनुका ओवल (कैनबरा) में खेल रहे तीसरे और सीरीज के आखरी वनडे में विराट कोहली ने 63 रन बनाने से वनडे क्रिकेट में 12000 रनों का माइलस्टोन पार कर लिया है। विराट कोहली सिर्फ इस आकड़े तक नहीं पोहचे है लेकिन उसने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 12000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
1️⃣2️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ ODI runs for Virat Kohli 🔥
He has become the fastest batsman to reach the milestone, in just 242 innings 🤯 #AUSvIND pic.twitter.com/H0XlHjkdNK
— ICC (@ICC) December 2, 2020
उससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पे दर्ज था जिन्हो ने सिर्फ 309 वनडे मेचो की 300 परियो में यह 12000 रनो का पहाड़ खड़ा किया था। अभी तक यह रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया था। जो हम Virat Kohli की बात करे तो आज के मैच से पहले 250 वनडे मेचो में 11977 रन बना चुके है। आज विराट कोहली ने यह 63 रन बनाकर सचिन के यह रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
वनडे क्रिकेट सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली (भारत) – 251 वनडे मैचों की 242 पारियों में
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 309 वनडे मैचों की 300 पारियों में
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 323 वनडे मैचों की 314 पारियों में
- कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 359 वनडे मैचों की 336 पारियों में
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 390 वनडे मैचों की 379 पारियों में
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 426 वनडे मैचों की 399 पारियो में
जैसे की आप देख रहे हो इस रिकॉर्ड में विराट के अलावा सभी बल्लेबाज ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है , तो अभी नए क्रिकेटर को यह रिकॉर्ड तोडना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा।
अगर हम इस सीरीज की बात करे तो कोहली की कोई करिश्माई पारी अभी तक इस वनडे में देखने को नहीं मिली है। अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे मैच में 66 रनों और दूसरे वनडे मैच में 51 रनों से भारतीय टीम को हराया था।
ये भी पढ़े: क्या विराट 2021 के बर्थडे तक सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?