आप हररोज भारत और चीन की बाते सुनते होंगे. उसमे भी हालीमे दोनों देशो की सरहदों के लिए तनाव और बठ गया है. उसके बाद बॉयकॉट चाइनीज़ प्रोडक्ट आपको हर लोगो के मुँह से सुनने को मिलेगा लेकिन यह सब एइसे आसान नहीं है. आपको बतादे के चाइनीज़ चीजें अपनी भारतीय चीज़ो से कई ज्यादा सस्ती है. और कई सारे लोग ज्यादा खर्च करके भारतीय चीज़े नहीं खरीद सकते है. तो हम आपको बता दे की china का सामान इतना सस्ता क्यों है.
China का सामान इतना सस्ता क्यों ?
कारीगरों की संख्या
चीन की वस्ती भारत की तुलना में ज्यादा है और वाहके लोग कोई भी काम करने में हिचकिचाते नहीं है. उसके कारण वहाँपे पूर्ति मात्रा में कारीगर मिल जाते है. उसके कारण प्रोडक्ट को बाजार में बेचने के उतना भाव नहीं लगता है. उसकी तुलना में भारतीय प्रोडक्ट पर ज्यादा भाव लगता है. क्युकी India में कारीगर China के मुकाबले बहुत कम मिलते है.
सरकारी मदद
आपको बतादे की चीन की सरकार उसके देश की कंपनी के लिए बहुत सुविधा देती है. जिसके कारण कंपनीओ बहुत अच्छी तरह काम कर सके. साथी में सरकार द्वारा कंपनी को बिजली और पानी की सुविद्या भी काम दाम में मिल जाती है. और उसके ऊपर कंपनीओ को कुछ सबसिडी भी मिल जाती है.
दूसरे देशो को मायने रखकर सामान बनाते है
चीन की बहुत साडी छोटी बड़ी कंपनियां दूसरे देशो में अपना सामान बेचकर मुनाफा कमाते है. वहांकी कंपनियां विदेशी बाजार को मायने रखकर प्रोडक्ट का उत्पादन करती है. और वो दूसरे देशो से आर्डर मिलने के बाद ही सामान बनाना चालू करती है.
भारत के तहेवारों के अनुसार सामान का उत्पादन
चीन की कंपनियां तहवरों के अनुसार ही सामान बनाना चालू करती है. और वो सबसे ज्यादा भारत में ही सामान बेचते है. तहेवारों में भारत के लिए वो लोग अलग से सामान बनाती है और वो लोग बहुत मशहूर सामान की नक़ल भी करते है लेकिन वहाँकी सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है जिसके कारण वहाँकी कंपनीओ को बहुत फायदा होता है.
भारत में क्यों सामान बनाना इतना महँगा होता है?
आप को बता दे की भारत में बिजली की बहुत ज्यादा तंगी है और साथ ही में यहाँके ट्रांसपोर्टेशन का दाम भी बहुत ज्यादा है. जिसके कारण भारतीय सामान का भाव ज्यादा होता है. उसके अलावा भारत का हर दिन बढ़ने वाला भ्रष्टाचार इसका एक और कारण है जिसके लिए लोग चाइनीज़ सामान को ख़रीदना पहले पसंद करते है.